Posts

Showing posts from 2025

शादी की सालगिरह के लिए कविता

 (इस कविता में शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी गई हैं एवं कुछ अपेक्षाएं व्यक्त की गई हैं।) जीवन भर एक दूसरे का साथ बना रहे  एक दूजे के दर्द का एहसास बना रहे  जब भी कोई तीसरा उंगली उठाए  एक- दूसरे पर गहरा विश्वास बना रहे।  ईश्वर ने बड़े  फुर्सत से  बनाई है जो  जोड़ी,  मजबूती उसकी  बढ़ती ही रहे, थोड़ी-थोड़ी। खट्टे- मीठे टकरावों की आंच इस पर आए ना दूसरों की  बुरी  नजर कभी  इस जलाए ना। दूर तुमसे हर गम रहे,  खुशियां  सदा  संग- संग रहें। हर रिश्ते के प्रति तुम्हारे दिलों में प्रेम का ही रंग रहे। सदा साथ-साथ चलना,  चाहे  जश्न हो या जंग रहे। चेहरे पर  सदा एक- दूसरे के  प्रेम की  उमंग रहे। जलनेवाले जलकर राख हो ‌जाएं, तुम्हारा रिश्ता सोने की तरह चमकता रहे।  तुम्हारे टकरार से भी  प्यार यूं बढ़ जाए, जैसे हाजमोला खाने से भूख बढ़ती है।  खट्टी- मीठी यादों से तुम्हारा जीवन सदा  दमकता रहे ,दमकता रहे, दमकता रहे।