कैंसर के लक्षण कारण एवं उपचार
(इस आर्टिकल में हम कैंसर के सभी प्रकारों के बारे में, वास्तव में कैंसर का क्या कारण है तथा किसी भी प्रकार के कैंसर को कैसे हम अपने भोजन और दिनचर्या में सुधार करके ठीक कर सकते हैं इन सभी बातों को जानेंगे।) कैंसर किसे कहते हैं? जैसे पेड़ों के पत्ते मुरझाकर नीचे गिरते रहते हैं तथा उनके स्थान पर नए पत्ते आते रहते हैं। उसी प्रकार मानव शरीर में भी अनेक ऐसी कोशिकाएं हैं, जो हर मिनट मृत होती हैं, उनके स्थान पर नई कोशिकाएं भी उत्पन्न होती रहती है। शरीर में कहीं ना कहीं निरंतर कोशिका विभाजन का कार्य चलता रहता है। शरीर की नेचुरल इम्यूनिटी बेकार पड़ी कोशिकाओं को अशुद्ध रक्त अथवा अन्य उत्सर्जी पदार्थों के माध्यम से बाहर निकालती रहती है। कुछ कारणों से जब हमारी इम्यूनिटी कमज़ोर पड़ जाती है तभी कैंसर जैसी अवस्था का जन्म होता है। लेकिन "ऐसी अवस्था, जिसमें मृत कोशिकाओं की संख्या किसी एक अंग अथवा स्थान पर आवश्यकता से अधिक मात्रा में बढ़ने लगे, तब इस अवस्था को ही कैंसर कहा जाता है।"यह कैंसर साधारण भी हो सकता है और जानलेवा भी। कैंसर कितने प्रकार का होता है? जिस किसी भी अंग में मृत कोशिकाओं की स...