Posts

Showing posts from March, 2024

जलन का अर्थ

  किसी को देखकर जलने का मतलब  जो जलता है वह रोशनी भी करता है और वह रोशनी हमें रास्ता दिखाती है इसका मतलब यदि कोई हमें देख कर जलता है तो हम कभी भटक नहीं सकते, उसकी जलन से निकलने वाला प्रकाश हमें राह दिखाएगा। लोग अक्सर इस बात से दुखी रहते हैं की अन्य लोगों से देखकर जलते हैं लेकिन यदि सोच सकारात्मक हो तो हम इसका भी लाभ ले सकते हैं। किसी के जलन की वजह से हमें अपना कार्य अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि से मार्गदर्शन लेकर सही दिशा में आगे बढ़ना चाहिए और कार्य को पूरा करना चाहिए।