Class-6) श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द सही विकल्प चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- (ऐसे शब्द जो सुनने में एक जैसे हो, केवल उनकी वर्तनी में थोड़ा सा अंतर हो, उन्हें श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द कहते हैं।) ________का दूध स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है, _____ से निशाना साधा जाता हैै। (धेनुु, धनु) मन में यदि ______ हो, तो मंदिर के _______ खटखटाने से कुछ नहीं मिलता।(कपट, कपाट) बादल सब______ बराबर बरसते हैं _____ अपनी वर्षा का लाभ देते हैं।(और, ओर) _______ देखने से हर तरफ नीला रंग दिखाई देता है, कहीं कुछ भी ______ नहीं दिखता।(आसमान, असमान) जब मेरे पास खाने को ______ का एक दाना भी नहीं था, तब ______ किसी ने मेरी मदद की थी।(अन्य, अन्न) वर्षा ऋतु में वर्षा के जल से बचने के लिए _____ अपने साथ _______ लेकर जाते हैं। (छत्र, छात्र) बगीचे की शीतल _______ में बैठकर _______ करने में बहुत अच्छा लगता है।(बात, वात) मेरे पिताजी बाजार से जो भी _______ लाते हैं, सभी भाई-बहनों में _______ रूप से बांटते हैं।(समान, सामान) अपने सभी ______ एक जैसे नहीं होते, कभी कोई _______ होता है, तो ...
Comments
Post a Comment