उपसर्ग और प्रत्यय(worksheet)

 उपसर्ग और प्रत्यय


प्रश्न-1. निम्नलिखित वाक्यों में उचित विकल्प चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति करें-

(पहले, चार, शब्दांश, अर्थ, दो, अंत, प्रत्यय, उपसर्ग, तद्धित, कृदंत)


  1. उपसर्ग शब्द नहीं............. होते हैं।
  2. उपसर्ग को अलग से वाक्य में लिखने से उसका कोई............ नहीं होता।
  3. उपसर्ग शब्द से ..............जुड़कर शब्द के अर्थ में परिवर्तन और विशेषता उत्पन्न करते हैं
  4. उपसर्ग के भेद .......... होते हैं।
  5. प्रत्यय शब्द के......... में जुड़ता है।
  6. प्रत्यय के............... प्रकार होते हैं।
  7. जो शब्दांश क्रिया के अंत में लगकर उन्हें संज्ञा और विशेषण का रूप देते हैं, उन्हें ............... कहते हैं।
  8. जो शब्दांश संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और अव्यय के अंत में लगाए जाते हैं, उन्हें .............. कहते हैं।
  9. उपसर्ग और प्रत्यय से ................ शब्दों की रचना होती है।
  10. कृत प्रत्यय के योग से बने शब्द.................. कहलाते हैं।

प्रश्न-2.निम्नलिखित मूल शब्दों में प्रत्यय लगाकर नए शब्द बनाइए-


  1. स्वच्छ     +.......=............
  2. अभिमान +.......=...........
  3. दिल्ली     +.......=...........
  4. पुरुष       +.......=...........
  5. मोटा       +.......=............


प्रश्न- 3. निम्नलिखित शब्दों से उपसर्ग अलग करके लिखिए-

  1. अवगुण
  2. निराहार
  3. अपमान
  4. बेरहम
  5. बदनाम


Comments

Popular posts from this blog

ऑनलाइन पढ़ाई अच्छी या बुरी(निबंध)

र के विभिन्न रूप (worksheet)

श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द..(Worksheet)