उपसर्ग और प्रत्यय(worksheet)
उपसर्ग और प्रत्यय
प्रश्न-1. निम्नलिखित वाक्यों में उचित विकल्प चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति करें-
(पहले, चार, शब्दांश, अर्थ, दो, अंत, प्रत्यय, उपसर्ग, तद्धित, कृदंत)
- उपसर्ग शब्द नहीं............. होते हैं।
- उपसर्ग को अलग से वाक्य में लिखने से उसका कोई............ नहीं होता।
- उपसर्ग शब्द से ..............जुड़कर शब्द के अर्थ में परिवर्तन और विशेषता उत्पन्न करते हैं
- उपसर्ग के भेद .......... होते हैं।
- प्रत्यय शब्द के......... में जुड़ता है।
- प्रत्यय के............... प्रकार होते हैं।
- जो शब्दांश क्रिया के अंत में लगकर उन्हें संज्ञा और विशेषण का रूप देते हैं, उन्हें ............... कहते हैं।
- जो शब्दांश संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और अव्यय के अंत में लगाए जाते हैं, उन्हें .............. कहते हैं।
- उपसर्ग और प्रत्यय से ................ शब्दों की रचना होती है।
- कृत प्रत्यय के योग से बने शब्द.................. कहलाते हैं।
प्रश्न-2.निम्नलिखित मूल शब्दों में प्रत्यय लगाकर नए शब्द बनाइए-
- स्वच्छ +.......=............
- अभिमान +.......=...........
- दिल्ली +.......=...........
- पुरुष +.......=...........
- मोटा +.......=............
प्रश्न- 3. निम्नलिखित शब्दों से उपसर्ग अलग करके लिखिए-
- अवगुण
- निराहार
- अपमान
- बेरहम
- बदनाम
Comments
Post a Comment