बलिया एक सुंदर शहर
( इस आर्टिकल में बलिया की सुंदरता का चित्रों के साथ वर्णन किया गया है।) बलिया एक सुंदर शहर बलिया बलिया उत्तर प्रदेश में स्थित एक जिला है, जिसका एक सुनहरा इतिहास है। लोग इसे बागी बलिया भी कहते हैं। सबसे पहले स्वतंत्रता बलिया जिले को ही प्राप्त हुई थी और शायद इसी के कारण यह इतना सुंदर जिला है, आइए इसकी सुंदरता देखते हैं देखिए उपर्युक्त चित्र को, यह है हमारी बलिया की सुंदरता का एक दृश्य, इसे देखकर ही मन प्रफुल्लित हो जाता है। इस चित्र को देखकर पता चलता है की हमारे योगी जी, जो गायों से बहुत ज़्यादा प्रेम करते हैं, उन्होंने गौ सेवा का कितना अच्छा इंतजाम करवाया है। इस दृश्य के अनुसार न तो गायों के भोजन की कमी है और ना ही रोजगार की और प्लास्टिक का तो कितना अच्छा उपयोग हो रहा है। इस दृश्य में आधा रोड कचरे के कारण जाम हो गया है। लेकिन देखने की बात यह है कि हमारे बलिया के लोग कितने बुद्धिमान है क्योंकि जैसे चींटी किसी भी बाधा के कारण नहीं रुकती अपना रास्ता बदल कर मंजिल तक पहुंच जाती है वैसे ही हमारे बलिया के लोग आधे रोड के जाम होने की परवाह नहीं करते और अपना रास्ता बना ही लेते हैं। वाकई! हम...