अनुशासन का महत्व

 

अनुशासन का महत्व विषय पर एक अनुच्छेद लिखिए-


            अनुशासन का महत्व

रूपरेखा-अनुशासन का अर्थ, अनुशासन की जरूरत, अनुशासन से लाभ।


अनुशासन का अर्थ है, 'किसी नियम के अधीन रहना या नियमों के शासन में रहना'। ये नियम ही इंसान और जानवर में अंतर बताते हैं। अनुशासन का पालन करनेवाला मानव समुदाय ही सुखी रहता है, फिर चाहे वह विद्यार्थी हो या समाज का कोई अन्य व्यक्ति। अनुशासन में जीवन व्यतीत करने से हम अनेक प्रकार के विवादों और परेशानियों से बच सकते हैं। एक सुसंगठित और अच्छा जीवन व्यतीत कर सकते हैं। आज के समय में हमें अनुशासित जीवन जीने की जरूरत है क्योंकि अनुशासन में रहकर ही हम अपने सभी कार्यों को भलीभांति पूरा करके अच्छी सफलता पाने के साथ-साथ एक अच्छा जीवन भी बता सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

ऑनलाइन पढ़ाई अच्छी या बुरी(निबंध)

र के विभिन्न रूप (worksheet)

श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द..(Worksheet)