मेरा विद्यालय (हिंदी निबंध)

             मेरा विद्यालय(हिंदी निबंध)


मेरा विद्यालय बलिया जिले का एक प्रतिष्ठित एवं मान्यता प्राप्त स्कूल है। मेरे विद्यालय का नाम सनबीम पब्लिक स्कूल है। इसमें नर्सरी से कक्षा 10 तक की कक्षाएं संचालित की जाती हैं। मेरे विद्यालय में लगभग 500 से भी अधिक बच्चे पढ़ते हैं। मेरे विद्यालय में हर विषय के अलग-अलगअध्यापक हैं, जो हमें बड़े ही प्रेम और लगन से पढ़ाते हैं। यहां बच्चों को आवागमन के साधन की सुविधा दी जाती है। हमारे विद्यालय में बच्चों के लिए आवश्यक हर गतिविधि पर ध्यान दिया जाता है, शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में समय-समय पर बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।


हमारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा पांडे एकआदर्श प्रधानाध्यापिका है, जो विद्यालय में हर गतिविधि के प्रति सक्रिय रहती हैं। यहां हर विद्यार्थी के साथ एक समान व्यवहार किया जाता है। यहां शिक्षा के लिए अत्यंत उत्तम वातावरण है।


मैं ऐसे आदर्श विद्यालय में पढ़ती हूं, इस पर मुझे गर्व है। मैं प्रार्थना करती हूं कि पढ़ने के लिए इच्छुक हर बच्चे को मेरे विद्यालय जैसा ही विद्यालय मिले!


Comments

Popular posts from this blog

ऑनलाइन पढ़ाई अच्छी या बुरी(निबंध)

र के विभिन्न रूप (worksheet)

श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द..(Worksheet)