पेड़ लगाओ, धरती की रौनक बढ़ाओ

 पेड़ लगाओ, धरती की रौनक बढ़ाओ -हिंदी कविता




पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं, शीतल छाया देते हैं।
मीठे-मीठे फल देकर हमारी भूख मिटाते हैं।
रोगों से लड़ते लोगों को औषधि भी देते हैं।
हमारी जरूरतों के लिए ईंधन बन जलते हैं।

इन पेड़ों को काटकर, 
अपने भविष्य को अंधकारमय ना बनाओ।
इन्हीं से हमारा जीवन है,
अपने जीवन को बचाना है, तो पेड़ लगाओ
पेड़ लगाओ, धरती की रौनक बढ़ाओ।


ये पेड़ कई पशु - पक्षियों के लिए आसरा हैं,
उन्हें बेसहारा ना बनाओ।
ये पेड़ प्रदूषण को रोकने वाले फौजी हैं,
प्रदूषण से बचना है, तो पेड़ लगाओ।
पेड़ लगाओ, धरती की रौनक बढ़ाओ।





तुम्हारा लगाया हुआ पेड़ 
बच्चों के लिए उपहार होगा।
हरियाली को बढ़ाकर, पेड़ लगाना
आपका, अपनों पर उपकार होगा।
स्वस्थ और खुशहाल रहना है,
 तो पेड़ लगाओ।
पेड़ लगाओ, धरती की रौनक बढ़ाओ।






Comments

Popular posts from this blog

ऑनलाइन पढ़ाई अच्छी या बुरी(निबंध)

र के विभिन्न रूप (worksheet)

श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द..(Worksheet)