Catch the rain
कैच द रेन-हिंदी नुक्कड़ नाटक
कुंवर सिंह इंटर कॉलेज बलिया के स्काउट छात्रों द्वारा वर्षा के जल के संग्रहण हेतु जन जागरण के लिए अनेक प्रकार के नुक्कड़ नाटक बलिया जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर किए गए, जिससे लोग जागरूक हों, और जल का संरक्षण करें उसे बर्बाद ना करें। इन नाटकों की वीडियो नीचे दी गई है, प्रत्येक नाटक के वीडियो से एक नई प्रेरणा मिलती है तथा जल का महत्व हमारे जीवन में क्या है? यह भी पता चलता है।
आज हम पानी की कीमत नहीं समझ पा रहे हैं, इसलिए उसे यूं ही बर्बाद करते रहते हैं, लेकिन समय के साथ-साथ पानी की कीमत भी बढ़ती जाएगी और एक दिन इतनी बढ़ जाएगी कि हम खरीद भी नहीं पाएंगे!
जल ही जीवन है, जल है तो कल है इसे हमें आज नहीं तो कल समझना ही होगा, जितनी जल्दी समझ जाए उतना ही अच्छा होगा।
समरसेेट और ट्यूबवेल भले ही आपने अपने पैसेेेे से लगाया हो लेकिन जो जल आप धरती में से निकाल रहे हैं, वह अकेलेेे आपका नहीं! उस पर हर किसी का बराबर हक है, इसलिए दूसरों का हक छीनने का आपको कोई अधिकार नहीं।
Comments
Post a Comment