Catch the rain

 कैच द  रेन-हिंदी नुक्कड़ नाटक


कुंवर सिंह इंटर कॉलेज बलिया के स्काउट छात्रों द्वारा वर्षा के जल के संग्रहण हेतु जन जागरण के लिए अनेक प्रकार के नुक्कड़ नाटक बलिया जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर किए गए, जिससे लोग जागरूक हों, और जल का संरक्षण करें उसे बर्बाद ना करें। इन नाटकों की वीडियो नीचे दी गई है, प्रत्येक नाटक के वीडियो से एक नई प्रेरणा मिलती है तथा जल का महत्व हमारे जीवन में क्या है? यह भी पता चलता है।

कैच द रेन- नुक्कड़ नाटक


आज हम पानी की कीमत नहीं समझ पा रहे हैं, इसलिए उसे यूं ही बर्बाद करते रहते हैं, लेकिन समय के साथ-साथ पानी की कीमत भी बढ़ती जाएगी और एक दिन इतनी बढ़ जाएगी कि हम खरीद भी नहीं पाएंगे!




पीने का पानी सोने से भी ज्यादा कीमती है, क्योंकि आपके घर में चाहे कितना भी सोना भरा हुआ हो ,लेकिन पानी ही आपकी प्यास बुझा सकता है!  सोने के बिना जीवन संभव है , पानी के बिना नहीं।

जल ही जीवन है, जल है तो कल है इसे हमें आज नहीं तो कल समझना ही होगा, जितनी जल्दी समझ जाए उतना ही अच्छा होगा।



जल को व्यर्थ मेंं बहाने के लिए लोगों केेेेे पास बहाने बहुत हैैं, लेकिन बहाने बनाने से अच्छा है, हम अपने आने वाली पीढ़ियों बारेे में सोचें, की जल केे बिना वे कैैसे जी पाएंगे?



समरसेेट और ट्यूबवेल भले ही आपने अपने पैसेेेे से लगाया हो लेकिन जो जल आप धरती में से निकाल रहे हैं, वह अकेलेेे आपका नहीं! उस पर हर किसी का बराबर हक है, इसलिए दूसरों का हक छीनने का आपको कोई अधिकार नहीं।




भैंस और जानवरोंं को नहलाना अथवा वाहनोंं की सफाई का काम कम पानी में भी किया जा सकता है, उसके लिए अधिक पानी बर्बाद करेंगे, तो एक दिन पीने  का पानी आपको नहीं मिल पाएगा।



Comments

Popular posts from this blog

ऑनलाइन पढ़ाई अच्छी या बुरी(निबंध)

र के विभिन्न रूप (worksheet)

श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द..(Worksheet)