विशेषण और क्रिया विशेषण(Worksheet)

    विशेषण 



नीचे दिए गए वाक्यों में उपयुक्त विशेषण शब्द चुनकर लिखिए।

  • मेरे शर्ट का रंग_______ है। (काला, काली)


  • सुनीता पढ़ने में _________ है । (अच्छा, अच्छी)


  • सानिया मिर्जा एक_________ है। (अच्छी खिलाड़ी, अच्छा खिलाड़ी)


  • कुत्ता एक _______ जानवर है। (वफादार, इमानदार)


  • विद्यालय_________ है। (विद्या का मंदिर, विद्या का घर)



क्रिया विशेषण


नीचे दिए गए वाक्यों में उपयुक्त क्रिया विशेषण शब्द चुनकर लिखिए।

  • रमा ______से हंसने लगी।(ठहाके लगाकर, छाती पीट कर)
  • मैं रोज__________ दौड़ता हूं। (2 किलोमीटर, 2 किलोग्राम)
  • श्याम_______ बंसी बजाता है।(सुरीली, कड़वी)
  • मैं भोजन को _______ हूं। (चबा- चबा कर, जल्दी-जल्दी)
  • घोड़ा ______दौड़ता है।(तेज ,सोकर)

उउ

Comments

Popular posts from this blog

ऑनलाइन पढ़ाई अच्छी या बुरी(निबंध)

र के विभिन्न रूप (worksheet)

श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द..(Worksheet)