ऑनलाइन पढ़ाई अच्छी या बुरी(निबंध)
( इस निबंध में हम ऑनलाइन पढ़ाई की समीक्षा करेंगे, इसकी अच्छाई और बुराई , लाभ और हानि आदि को भली प्रकार समझेंगे तथा उस इसकी कमियों को कैसे दूर किया जाए इस पर विचार करेंगे।) ऑनलाइन पढ़ाई का अर्थ ऑनलाइन पढ़ाई शिक्षा का वह रूप है, जिसे हम कहीं भी अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर से प्राप्त कर सकते हैं। इसके माध्यम से हम अनेक अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रदान की जा रही किसी भी विषय वस्तु के ज्ञान को बिना किसी संस्था में गए कहीं से भी ग्रहण कर सकते हैं। आधुनिक समय में सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है, क्लास रूम से लेकर ब्लैकबोर्ड तक आज डिजिटल रूप ले चुका है। इन के माध्यम से हमें अनेक कठिन प्रश्न आसानी से समझ में आ जाते हैं। इस प्रकार ऑनलाइन पढ़ाई में डिजिटल क्लासरूम, शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के लिए ही वरदान सिद्ध हो रहे है। ऑनलाइन पढ़ाई का इतिहास जब से कंप्यूटर और मोबाइल के नए नए वर्जन का अविष्कार होता गया, इसी के साथ साथ शनै शनै ऑनलाइन पढ़ाई कभी विकास होता गया। सन 2020 में मार्च के महीने में जब कोरोनावायरस का कहर बढ़ गया, सभी स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य शिक्षण- संस्थानों को बंद करना पड़ा।...
Comments
Post a Comment