वाक्यांशों के लिए एक शब्द(Worksheet)

 Worksheet for Hindi grammar

शब्द भंडार  ; कक्षा- 6

प्रश्न -1. निम्नलिखित वाक्यांशों के         लिए नीचे दिए शब्दों में से  सही शब्द चुनकर लिखिए-

(ग्रामीण, निराधार, मितव्ययी, चतुर्भुज, सर्वप्रिय, दर्शनीय, कल्याणकारी, अनुभवी, मांसाहारी, शरणागत)
  1. जिसे अनुभव हो-
  2. मांस खाने वाला-
  3. शरण में आया हुआ-
  4. चार भुजाओं वाला-
  5. गांव में रहने वाला-
  6. कम खर्च करने वाला-
  7. जिसका कोई आधार न हो-
  8. जो देखने योग्य हो-
  9. जो सबका प्रिय हो-
  10. जो सबका कल्याण करता हो-

प्रश्न-2. एक शब्द को अनेक शब्द में लिखिए-

  1. साप्ताहिक-
  2. मासिक-
  3. अनपढ़-
  4. दैनिक-
  5. पारदर्शी-




Comments

  1. 1=1)अनुभवी
    2)मांसाहारी
    3)शरणागत
    4)चतुभुज
    5)ग्रामीण
    6)मितव्ययी
    7)निराधार
    8)दर्शनीय
    9)सवपिय
    10)कल्याणकारी
    2=1)सप्ताह मे होने वाला
    2)मासिक
    3)जो पढा लिखा न हो
    4)प्रतिदिन होने वाला
    5)जिसके आर पार देखा जा सके

    ReplyDelete
    Replies
    1. मासिक का अर्थ होता है महीने में होने वाला। आपके बाकी के सभी उत्तर सही हैं, केवल मात्राओं में थोड़ी गलती है।

      Delete
    2. प्रश्न -1. निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए नीचे दिए शब्दों में से सही शब्द चुनकर लिखिए-
      (ग्रामीण, निराधार, मितव्ययी, चतुर्भुज, सर्वप्रिय, दर्शनीय, कल्याणकारी, अनुभवी, मांसाहारी, शरणागत)
      जिसे अनुभव हो-अनुभवी
      मांस खाने वाला-मांसाहारी
      शरण में आया हुआ-शरणागत
      चार भुजाओं वाला-चतुर्भुज
      गांव में रहने वाला-ग्रामीण
      कम खर्च करने वाला-मितव्ययी
      जिसका कोई आधार न हो-निराधार
      जो देखने योग्य हो-दर्शनीय
      जो सबका प्रिय हो-सर्वप्रिय
      जो सबका कल्याण करता हो-कल्याणकारी

      प्रश्न-2. एक शब्द को अनेक शब्द में लिखिए-
      साप्ताहिक-हर सप्ताह मे होने वाला।
      मासिक-महीने में होने वाला।
      अनपढ़-जो पढा - लिखा न हो
      दैनिक-प्रतिदिन होने वाला
      पारदर्शी-जिसके आर - पार देखा जा सके

      Delete
    3. This comment has been removed by the author.

      Delete
    4. Very good, आपकी सभी उत्तर सही हैं।

      Delete
  2. 1).जिसे अनुभव हो-अनुभवी
    2).मांस खाने वाला-मांसाहारी
    3).शरण में आया हुआ-शरणागत
    4).चार भुजाओं वाला-चतुर्भुज
    5).गांव में रहने वाला-ग्रामीण
    6).कम खर्च करने वाला-मितव्ययी
    7).जिसका कोई आधार न हो-निराधर
    8).जो देखने योग्य हो-दर्शनीय
    9.जो सबका प्रिय हो-सर्वप्रिय
    10).जो सबका कल्याण करता हो-कल्याणकारी

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी सभी उत्तर सही है, निराधार में थोड़ी सी मात्रा की गलती है।
      दूसरे प्रश्न का उत्तर आपने नहीं लिखा है?

      Delete
  3. प्रश्न -1. निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए नीचे दिए शब्दों में से सही शब्द चुनकर लिखिए-
    (ग्रामीण, निराधार, मितव्ययी, चतुर्भुज, सर्वप्रिय, दर्शनीय, कल्याणकारी, अनुभवी, मांसाहारी, शरणागत)
    जिसे अनुभव हो-अनुभवी
    मांस खाने वाला-मांसाहारी
    शरण में आया हुआ-शरणागत
    चार भुजाओं वाला-चतुर्भुज
    गांव में रहने वाला-ग्रामीण
    कम खर्च करने वाला-मितव्ययी
    जिसका कोई आधार न हो-निराधार
    जो देखने योग्य हो-दर्शनीय
    जो सबका प्रिय हो-सर्वप्रिय
    जो सबका कल्याण करता हो-कल्याणकारी
    प्रश्न-2. एक शब्द को अनेक शब्द में लिखिए-
    साप्ताहिक-हर सप्ताह में होने वाला।
    मासिक-महीने में होने वाला।
    अनपढ़-जो पढ़ा–लिखा न हो ।
    दैनिक-प्रतिदिन होने वाला।
    पारदर्शी-जिसके आर पार देखा जा सके।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Very good, आपके भी सभी उत्तर सही हैं।

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ऑनलाइन पढ़ाई अच्छी या बुरी(निबंध)

र के विभिन्न रूप (worksheet)

श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द..(Worksheet)