समय का सदुपयोग- अनुच्छेद
समय का सदुपयोग- अनुच्छेद
समय के सदुपयोग का अर्थ है "सही समय पर उचित कार्य करना।"समय बहुत मूल्यवान होता है, इसके एक- एक क्षण का हमें सही उपयोग करना चाहिए। जो अपने समय का सही उपयोग करता है, वह सबका प्रिय बन जाता है। सूरज समय पर उदय एवं अस्त होता है और प्रकृति के सभी कार्य समय पर होते हैं। हमें भी अपना हर कार्य समय पर करना चाहिए, आज का काम कल पर नहीं छोड़ना चाहिए। समय का सदुपयोग करने वाले अपने जीवन में विद्या, धन, सफलता सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। समय का दुरुपयोग करने वाले मनुष्य के सभी कार्य अधूरे रह जाते हैं और वह इसका दोष अपनी किस्मत को और अन्य लोगों को देता है। इतिहास गवाह है, जिसने भी समय का सही उपयोग किया है, इतिहास के पन्नों पर उसका नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है।
Comments
Post a Comment