सड़क सुरक्षा नियम
(इस आर्टिकल में कुछ सड़क सुरक्षा नियमों के बारे जानकारी दी गई है, जिसका पालन करना सभी के लिए जरूरी है। सड़क सुरक्षा नियम सड़क सुरक्षा नियम वे नियम हैं, जिनका पालन सड़क पर चलने वाले या वाहन चलाने वाले हर व्यक्ति को सावधानी एवं विवेक के साथ प्रयोग में लाना चाहिए। यदि इन नियमों का सही सही पालन हर कोई करे, तो दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। आज भारत में प्रतिवर्ष लगभग1.5 लाख से अधिक लोगों की वाहन दुर्घटना द्वारा मृत्यु हो जाती है, जो कि एक चौका देने वाला आंकड़ा है। अतः हमें ना सिर्फ उन नयमों का जानना जरूरी है, बल्कि उनका पालन करना भी उतना ही ज़्यादा जरूरी है। वाहन चलाने से पहले अथवा चलाते समय नशे का सेवन नहीं करना चाहिए- शराब पीकर गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है, जिसके लिए चालान एवं सजा का भी प्रावधान है। इसके बावजूद अधिकांश लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं, एवं दुर्घटना का शिकार बनते हैं तथा अन्य लोगों के लिए भी खतरा उत्पन्न कर देते हैं। लोगों में यह भ्रांति भी है, कि शराब या किसी प्रकार का नशा करने से एनर्जी लेवल बढ़ जाता है, लेकिन सच तो यह है, कि इससे होने वाली दुर्घटनाएं भी बढ़ ...