मास्क का सही प्रयोग
(मास्क आज के आधुनिक समय में सब की जरूरत बन गया है, इस आर्टिकल में इसका सही उपयोग कैसे करना चाहिए और कितनी सावधानियों से करना चाहिए, यह बताया गया है।) मास्क की जरूरत क्यों? आज हमारा पर्यावरण कुछ हद तक दूषित हो चुका है, वाहनों से निकलने वाले धुएं, धूल, छोटे-छोटे जीवाणु, वायरस यह सभी हमारी हवा में सदैव मौजूद रहते हैं, कहीं कम मात्रा में तो कहीं अधिक मात्रा में। इन सभी से बचाव के लिए हम बोलते समय अथवा सांस लेते समय अपने मुंह और नाक को किसी ना किसी कपड़े से ढक लेते हैं, हमें ऐसा करना भी चाहिए! जिस कपड़े की सहायता से हम अपने मुंह और नाक को ढक कर इन सभी दूषित तत्वों से अपनी रक्षा करते हैं, उस कपड़े को हम मास्क कह सकते हैं। मास्क के प्रकार मास्क कई प्रकार का हो सकता है, एक बड़ा-सा रुमाल जिससे हम अपने नाक और मुंह को ढंक सकते हैं, उसे भी एक तरह का मास्क ही कहा जाएगा। आजकल अनेक प्रकार के disposal mask भी मार्केट में उपलब्ध हो रहे हैं।सूती तथा अन्य प्रकार की कपड़ों से भी मास्क बनाए जा रहे हैं। इनमें से किसी भी प्रकार के मास्क को पहनने का एक ही उद्देश्य है, अपने आप को वायरस, जीवाणु तथा दूषित हवा