सर्वनाम (Worksheet)

सर्वनाम

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त किए जाने वाले शब्दों को सर्वनाम चाहते हैं। जैसे- मैं, तुम, वह।
सर्वनाम में तीन पुरुष होते हैं-
  1. प्रथम पुरुष-मैं, हम।
  2. मध्यम पुरुष-तुम।
  3. अन्य पुरुष-यह, वह, वे आदि।

प्रश्न-1. निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित सर्वनाम शब्दों के                   पुरुष   की पहचान   कीजिए।

  1. मैं तुम्हें एक उपहार दूंगा।
  2. वह मुझे कब से पुकार रहा है।
  3. मैं कल स्कूल जाऊंगा।
  4. वह हम दोनों को जानता है।
  5. यह मेरा विद्यालय है।



प्रश्न-2. दिए गए सर्वनाम शब्दों में से उपयुक्त शब्द चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए ।

(मैं, तुम, वह, यह, कौन, कोई, तुम्हारा, मेरा, तुम, आप)


  • _______एक शिक्षक हूं।
  • क्या_______मुझे जानते हैं?
  • दरवाजे पर_______आया है?
  • _______मेरा गांव है?
  • देखो,_______जा रहा है।
  • ______वहां जाओ।
  • मेरा_____नहीं है।
  • क्या यह_____पेन है।
  • भारत_____देश है।
  • ______मेरी पुस्तक है।


Comments

Popular posts from this blog

बच्चों के लिए योग

उपसर्ग और प्रत्यय(worksheet)

र के विभिन्न रूप (worksheet)