वर्ण- विचार.(Worksheet)
Class- 4th (CBSE)
( नीचे अभ्यास के लिए कुछ प्रश्न दिए गए हैं, जो व्याकरण के ज्ञान को बढ़ाने में मददगार हैं।)
प्रश्न -1) निम्नलिखित अधूरे वाक्यों के सामने कुछ विकल्प दिए गए हैं, उनमें से सही विकल्प चुनकर वाक्यों को पूरा करें।
- अ,इ,उ,ॠ स्वर हैं-- (हृस्व स्वर, दीर्घ स्वर,)
- आ,ई, ऊ,ए,ऐ,ओ,औ स्वर हैं--(प्लुत स्वर, दीर्घ स्वर)
- ओऽऽम में स्वर है--(हृस्व स्वर,प्लुत स्वर)
- क्ष,त्र,ज्ञ,श्र हैं--(द्वित्व व्यंजन, संयुक्त व्यंजन)
- बच्चा, सच्चा इनमें प्रयोग किया गया है--(संयुक्त व्यंजन का, द्वित्त्व व्यंजन का)
- अतः, प्रातः, दृष्टि ये सभी शब्द हैं---(तत्सम शब्द, तद्भव शब्द)
- किसी व्यक्ति , वस्तु अथवा स्थान के नाम को कहते हैं--(संज्ञा , सर्वनाम)
- सुंदरता, ऊंचाई, बचपन, बुढ़ापा ये सभी संज्ञा के भेद हैं--(भाववाचक संज्ञा के, समूहवाचक संज्ञा के)
- मुर्गा, घोड़ा, बालक ये लिंग हैं--(स्त्रीलिंग, पुल्लिंग)
- कुर्सी, चूहा, घोड़ा ये वचन हैं--(एकवचन, बहुवचन)
Comments
Post a Comment