Worksheet for Hindi grammar
Hindi grammar Class -4th(CBSE)
(यहां संयोजक एवं विस्मयादिबोधक पाठ से अभ्यास के लिए कुछ प्रश्न दिए गए हैं, जो विद्यार्थियों के लिए उनकी परीक्षा में सहायक होते हैं।)
प्रश्न-1) सही विकल्प चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति करें-(लेकिन, किंतु, परंतु, अथवा, और, या, तो, इसलिए, मगर,
तब)
- राम__________श्याम बचपन के दोस्त हैं।
- सविता ने बहुत पढ़ाई की,_________फेल हो गई।
- मैं कमजोर हूं,___________मुझे कोई भी पीट देता है।
- जब तुम मेरी बात मानोगे,________मैं तुम्हारी बात मानूंगा।
- यदि शाम को खिड़की खुली होगी________मच्छर जरूर आएंगे।
- मैंने बहुत कोशिश की_______मैं टाइम पर स्कूल नहीं पहुंच सका।
- मैं आम_______केला दोनों में से कोई एक ही फल खाऊंगा।
- मैं खेलूंगा_________सोऊंगा।
- मैं खेलूंगा भी और जीतूंगा भी_______मेरी एक शर्त है।
- मैंने बहुत कोशिश की________प्रथम नहीं आ सका।
प्रश्न -2) नीचे प्रत्येक वाक्य के सामने दो विकल्प दिए गए हैं, उनमें से सही विकल्प चुनकर रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
- ________वह कभी नहीं नहाता है। (छि:!छि:!, हाय)
- ________कितनी गर्मी है। (अरे!, वाह!)
- ________तुम्हें चोट लग गई। (ओह! वाह!)
- ________मैं फेल हो गया। (शाबाश!, हाय)
- _________खेल है, मजा आ गया। (गजब का!, राम !राम!)
Comments
Post a Comment