संज्ञा.(Worksheet)
प्रश्न-1) रेखांकित शब्दों के संज्ञा- भेद बताइए-(प्रत्येक वाक्य के सामने विकल्प दिया गया है)
- ताजमहल, आगरा में स्थित है। (व्यक्तिवाचक संज्ञा, जातिवाचक संज्ञा)
- बुढ़ापा अत्यंत दुखदाई होता है। (जातिवाचक संज्ञा, भाववाचक संज्ञा)
- आज लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से आगे हैं। (जातिवाचक संज्ञा, भाववाचक संज्ञा)
- कक्षा में विद्यार्थी पढ़ने आते हैं। (समूह वाचक संज्ञा, जातिवाचक संज्ञा)
- दूध से घी बनता है। (द्रव्यवाचक संज्ञा, समूह वाचक संज्ञा)
- भारतीय सेना बहादुर है। (व्यक्तिवाचक संज्ञा, समूह वाचक संज्ञा)
- सुंदरता फूल का गुण है। (भाववाचक संज्ञा, व्यक्तिवाचक संज्ञा)
- श्री कृष्ण बंसी बजाते हैं। (व्यक्तिवाचक संज्ञा, जातिवाचक संज्ञा)
- बिल्ली, कुत्ता, गाय, भैंस ये सभी पालतू जानवर हैं।(व्यक्तिवाचक संज्ञा, जातिवाचक संज्ञा)
- कश्मीर और शिमला मशहूर पर्यटन स्थल हैं।(समूहवाचक संज्ञा, व्यक्तिवाचक संज्ञा)
Comments
Post a Comment