सड़क सुरक्षा नियम का पालन
सड़क सुरक्षा नियम का पालन- हिंदी कविता
दुर्घटना से बचना है
और अगर सुरक्षित रहना है,
तो सड़क सुरक्षा नियम का पालन
सोच- समझ कर करना है।
जब भी बाइक चलाओ,
सिर पर हेलमेट लगाओ।
ड्राइविंग करते समय,
फोन पर मत बतियाओ।
पैदल चलते समय भी देखो
रहना सजग और सावधान।
दाएं, बाएं, क्रॉसिंग का तुम,
बिल्कुल रखना ध्यान।
जब भी हो तुम्हें ड्राइविंग करना,
नशे का सेवन मत करना।
'दुर्घटना से देर भली' ये समझना,
तुम रोड पर रेसिंग मत करना।
सड़क है सब की संपत्ति,
इस पर गड्ढे तुम मत करना।
सड़क है आवागमन का साधन,
इसको गंदा मत करना।
सड़क सुरक्षा नियमों को
अब है सब को समझाना
निर्बाधित आवागमन को हमको
दुर्घटना मुक्त है बनाना।
Comments
Post a Comment